भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जे-सी बी की बड़ी मशी / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

कुछ मीठी, कड़वी, नमकीन,
जेसीबी की बड़ी मशीन।

बाँध, सड़क, पुल जहाँ बनाती,
मीठापन आभास कराती।
लोग झूमते हैं मस्ती में,
बजवाती खुशियों की बीन।
जेसीबी की बड़ी मशीन।

हाय! जहाँ अतिक्रमण हटाती,
वहाँ कोपभाजन बन जाती।
लोगों को लगने लगती है,
यह मशीन तब कड़वी नीम।
जेसीबी की बड़ी मशीन।

काम बहुत तेजी से करती,
बड़े-बड़े गड्ढों को भरती।
झटपट समतल कर देती है,
ऊबड़-खाबड़ कड़ी जमीन।
जेसीबी की बड़ी मशीन।

शोर मचाती आती-जाती,
बच्चों-बूढ़ों को डरवाती,
इस मशीन से बचकर रहना,
करना इस पर नहीं यकीन।
जेसीबी की बड़ी मशीन।

फिर भी काम बहुत है आती।
बड़े काम जल्दी कर जाती।
लगती है बाजीगर जैसी,
कुछ मीठी, कुछ-कुछ नमकीन।
जेसीबी की बड़ी मशीन।