Last modified on 10 जुलाई 2018, at 16:47

जैसा कि उसने कहा / पंकज चौधरी

उसे
बहुत
बहुत
बहुत
बहुत
बहुत चाहिए
सोना
चांदी
हीरा
जवाहिरात
और नीलम नहीं
बल्कि पति का संग-साथ
और पति जब थक जाए
तो फ़िर दूसरे का संग-साथ
और दूसरा भी जब थक जाए
तब फ़िर तीसरे का संग-साथ...