भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो मिलना है मिल जाता है / जतिंदर शारदा
Kavita Kosh से
जो मिलना है मिल जाता है
क्यों अपना मन भटकाता है
पहले ख़ुद जलता है दीपक
पुनः रोशनी फैलाता है
ठोकर खाकर ही जीवन में
व्यक्ति को जीना आता है
एक द्वार बंध होता है
कहीं दूसरा खुल जाता है
एक दिशा चुन ले मन मेरे
उहापोह ही भरमाता है
सच्चे मन से यदि पूछोगे
प्रश्नों का उत्तर आता है