भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टनन टनन टन / बालस्वरूप राही
Kavita Kosh से
घटी चोली टनन टनन टन।
नाचें-गाएँ छुम छनन छन।
छुट्टी हुई मजे से खेले,
एक शॉट में छह रन ले लें,
गाड़ी खींचे बनकर इंजन।
सीखें नए तमाशे रमकर,
अपना हुनर दिखाएँ जमकर,
बूझ पहेली बहलाएँ मन।