तुम
मेरे सामने खड़े हो
पर
मैं तुम्हें छू नहीं पाती
तुम तक
पहुँच नहीं पाती
जैसे
ट्रेडमिल पर
चलता हुआ आदमी
चलता तो रहता है
पर कहीं
पहुँचता नहीं
पैसों से कई नुकसान है
तुम
मेरे सामने खड़े हो
पर
मैं तुम्हें छू नहीं पाती
तुम तक
पहुँच नहीं पाती
जैसे
ट्रेडमिल पर
चलता हुआ आदमी
चलता तो रहता है
पर कहीं
पहुँचता नहीं
पैसों से कई नुकसान है