भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तनाव : परिधि / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
एक एकांत अन्धकार है
और कोई एक नाम है
यह एकांत पाठ है
और कोई एक मुख है
यह मेज़ के एकांत मरूतट का
कोई बिंदु है
और एक बंधी हुई नाव है
मुझे बहुत जोरों की प्यास लगी है,
वह है
और एक देह है
मैं-एकांत अन्धकार
किसी नाम से संबोधित नहीं होता
वर्तमान-एकांत मृतात बिन्दु मेज़ का
रागशेष है, वह बंधी नाव नहीं होता
भविष्य-बहुत जोरों की प्यास
अपारतम, देह नहीं होता