भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तनिक धीरज / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
कि लौटेंगे
सुनहरे दिन
तनिक धीरज धरो तो तुम
अभी अभिसार
के दिन हैं
धरा-घन के तनिक सोचो
जुटे निर्माण
में दोनों
अभी इनको नहीं टोको
तुम्हारा मन
बडा उन्मन
तनिक धीरज धरो तो तुम
पहुँचने दो
अमृत बूँदें
धरा की कोख में कुछ अब
बुये जो बीज
हैं हमने
लगेंगे कुनमुनाने अब
यही ईश्वर
सुदर्शन है
तनिक धीरज धरो तो तुम
सकल ब्रह्माण्ड
में माया
उसी की सब जगह पसरी
ठहर करके
जरा देखो
उसी की सृष्टि है सगरी
हँसेंगे कल
अचर, चर सब
तनिक धीरज धरो तो तुम