Last modified on 6 नवम्बर 2009, at 23:09

तीन आवाज़ें- आवाज़-दो / अवतार एनगिल

अरी, ओ
कामगर औरत
सोना मती
कि आकाश मार्ग से
गुलाबी पँख लगाकर
वे तुझे लूटने आयेंगे
वे आयेंगे
और देखते-देखते
अलगनियों पर से
तेरे वस्त्र
उठा ले जायेंगे