अरी, ओ
कामगर औरत
सोना मती
कि आकाश मार्ग से
गुलाबी पँख लगाकर
वे तुझे लूटने आयेंगे
वे आयेंगे
और देखते-देखते
अलगनियों पर से
तेरे वस्त्र
उठा ले जायेंगे
अरी, ओ
कामगर औरत
सोना मती
कि आकाश मार्ग से
गुलाबी पँख लगाकर
वे तुझे लूटने आयेंगे
वे आयेंगे
और देखते-देखते
अलगनियों पर से
तेरे वस्त्र
उठा ले जायेंगे