Last modified on 16 जुलाई 2013, at 21:24

तुम्हारे चले जाने के बाद / विकि आर्य

तुम्हारे चले जाने के बाद
मैं काँपता लक्ष्मण झूले सा
एक पुल भर ही तो था,
तुम्हारा गंतव्य नहीं था मैं।