भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे साथ मैंने प्रेम को / काजल भलोटिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वीकारना सीखा
हाँ, मुझे प्रेम है तुमसे!

पर कभी चाहत ही नहीं रही
तुम्हें पा लूं या तुम्हारी बन जाऊँ
यूँ भी प्रेम में लष्ट कहाँ होता है साथी
प्रेम तो बस 'देना' ही जानता है...

हाँ...
तुम्हारे आने से पहले
बेकरारी से इंतज़ार किया तुम्हारा
मुझे पूरा यक़ीन था इस बात पर
किश्तों में मिली छोटी छोटी ख़ुशियाँ
मन और जीवन दोनों सँवार देती है।