भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम मेरे सपनों को छूकर / श्यामनन्दन किशोर
Kavita Kosh से
तुम मेरे सपनों को छूकर
साकार बना दो, तो जानूँ!
आँसू से अपने यौवन का
निष्ठुर शृंगार सजाता हूँ।
मैं अपनी पीर भुलाने को
जगती को गीत सुनाता हूँ।
पाषाणी भी हिल जाती है
जब मेरा स्वर लहराता है;
पर मेरे दिल का घाव कठिन
पहिचान न कोई पाता है।
दुख के इस सागर में निर्मम
मुझको न किनारा मिल पाया।
अब तलक-तुनुक तिनकों का भी
कब हाय सहारा मिल पाया!
तुम लहरों को ही नौका की
पतवार बना दो, तो जानूँ।