भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा मिलना बहुत अच्छा लगे है / फ़रहत शहज़ाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा मिलना बहुत अच्छा लगे है
मुझे तु मेरे दुःख जैसा लगे है

चमन सारा कहे है फूल जिसको
मेरे आँखों को तुज चेहरा लगे है

रगों में तेरी ख्वाहिश बह रही है
ज़माने को लहू दिल का लगे है

हर इक मजबूर सीने में मुझे तो
धड़कन वाला दिल अपना लगे है

सफर कैसा चुना 'शहज़ाद' तूने
हर एक मंजिल यहाँ रस्ता लगे है