Last modified on 4 जनवरी 2011, at 00:49

त्रासदी के गुरगो संभलो तुम / लाला जगदलपुरी

साँसों की गलियो, संभलो तुम,
आशा की कलियो, संभलो तुम !

बगिया में नीरस फूल तथा
कैक्टस हैं अलियो, संभलो तुम !

उन्हें रिझाया कोलाहल ने,
स्नेह की अंजलियो, संभलो तुम !

बुझा न दे तुम्हें कहीं आँसू
रोशनी के टुकडो, संभलो तुम !

सहानुभूतियों को पहिचानो
त्रासदी के गुरगो, संभलो तुम !