Last modified on 19 मार्च 2019, at 13:42

दर्द दिया बन कर जलता है / रंजना वर्मा

दर्द दिया बन कर जलता है
श्वास सदा जीवन छलता है

पीर दुसह जब हो जाती है
जल बन कर हिमगिरि गलता है

मेघ व्यथा के जब घिर आते
आँसू आँखों में पलता है

गैरों ने जो दिए सहे पर
अपनों का धोखा खलता है

वक्त फिसल यदि गया हाथ से
हाथ खड़ा हो कर मलता है