भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दाग़ / अरविन्द भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर ऊपर उठाकर
छाती फुलाकर
कहते फिरते हो
हमारी
सभ्यता और संस्कृति
विश्व में
सर्वश्रेष्ठ है

सुनो
तुम्हारी पीठ पर
एक दाग है
बहुत बड़ा

तुम
भले ही
बेशर्मों की तरह
कहते फिरते हो
कि कुछ दाग
अच्छे होते है
पर
तुम्हारे इस कृत्य से
मानवता शर्मसार है।