Last modified on 19 जनवरी 2011, at 21:46

दादी और कम्प्यूटर / मोहम्मद साजिद ख़ान

कम्प्यूटर ले दादी बैठीं
उसको लगीं चलाने,
कम्प्यूटर चालाक बहुत था
उनको लगा चिढ़ाने ।

दादी ने ‘की-बोर्ड’ उठाया
कम्प्यूटर चिल्लाया,
'विंडो' खोला तो ज़बान से
उनको ख़ूब चिढ़ाया ।

'माउस' लेकर ज्यों दादी ने
थोड़ा-सा खिसकाया,
बिलकुल असली चूहे जैसा
उसने रूप दिखाया ।

दादी ने जब‘क़लम’लिखा तो
'मलक'लिखा दिखलाया,
लख्खी मल की मूँछें लेकर
हाथी पर चिपकाया ।

ग़ुस्से में दादी चिल्लाईं
जैसे शेर दहाड़ा,
अच्छा अपना अ,आ,इ,ई
रटना रोज़ पहाड़ा ।