भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल की दुनिया / रवीन्द्र स्वप्निल प्रजापति

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम दिल की दुनिया लिए फिरते हैं
मगर यों हाथ में नहीं देते
जो दिल जैसा बने
वो खुले हाथों से ले जाए

चलो वो दिल बादलों में हैं
खूल सको तो छोड़ो आसमां में
गिरने का क्या डर
चलो बस्तियाँ से परे जंगलों में

इस बेईमानों को क्या छुपाएँ
जो दिल यहाँ धड़कता था
वही वहाँ था
बंद भी हो जाए तो उनमें धड़केगा