भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से दिल का तार मिलेगा / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
दिल से दिल का तार मिलेगा
तभी प्रेम का सार मिलेगा
सीधे सादे को कलियुग में
उल्टा ही व्यवहार मिलेगा
क़िस्मत से ही अपने घर सा
बेटी को परिवार मिलेगा
सच्चा है गर तो भूखा ही
इस युग में फ़नकार मिलेगा
अगर सियासत यही रही तो
हर क़ाबिल बेकार मिलेगा
नेकी करके यह मत सोचो
बदले में उपकार मिलेगा
चलो पुलिस से रामलला का
पूछें कब दीदार मिलेगा