Last modified on 22 अगस्त 2009, at 13:45

दीमक और दिन रात / शीन काफ़ निज़ाम

कहाँ-कहाँ से
बटोरते फिरोगे
इबारतें-
बदबू पर बंधते नहीं बांध
सायों की सय्याहत में
दीमकों-से
चाटते रहोगे दिन रात
कब तक?

मेरी मानो
ख़ामोशी के ख़ार चुनो
चुपके से जीओ और
चले जाओ!