भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुख पतंग / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वे उदास हैं
दुःख बहुत है उन्हें
इतना
नपा-तुला है उनका दुःख
रंग-बिरंगा इतना
कि
बच्चों के हाथ लग जाए तो
पतंग बन जाए।