दुनिया मान लिया है दिल को
कैसे पहचानें मंज़िल को
कैसे हम दिल को समझाते
ये समझाना था जाहिल को
दिल में पूरा नगर बसा है
दिल में ही ढूँढो क़ातिल को
गाँव बहें या फ़सलें सूखें
बगुले ढूँढ़ेंगे साहिल को
क़ाबिल होकर पछताओगे
दाद मिलेगी नाक़ाबिल को
हमसे कब तिल भी बन पाया
तुमने ताड़ बनाया तिल को
साँप समाए हैं संतों में
सूँघ लिया सारी महफ़िल को