भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देश के नौजवान के सपने / विनोद तिवारी
Kavita Kosh से
देश के नैजवान के सपने
हैं खुले आसमान के सपने
छू ही लेगा वो एक दिन आकाश
उसने देखे उड़ान के सपने
भाल ऊँचा किए निकलता है
पास हैं स्वाभिमान के सपने
अंकुरण में दिखाई पड़ते हैं
गाँव भर को किसान के सपने
गाँव से ले के वे शहर आए
रोती कपड़ा मकान के सपने
किसमे दम है जो तोड़ सकता हो
मेरे भारत महान के सपने
तीन रंग सत्य शिव औ’ सुन्दर के
देखो क़ौमी निशान के सपने