Last modified on 15 जून 2010, at 00:34

दे धक्का आगे बढ़ जा तू / विजय वाते

कुछ मत कर बस पूंछ हिला तू
दे धक्का आगे बढ़ जा तू

कौन कहेगा नेकी कर के
होम कराते हाँथ जला तू

पूछ ज़रा घर के लोगों से
घर वालों का नाम पता तू

भाषा बहर वजन के पीछे
मन की बात दबाता जा तू

गुन गुन गुन ही करता रह
और भला क्या कर सकता तू