भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्ती (2) / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


शायद निभाव हो भी जाता
कुछ रहता, कुछ छूट जाता
आधे से काम चलाते
पूरे का प्रयास होता
‘होता ?’
करता कौन
जब साफगोई फैशन थी
समझौते किसे सुहाते।