भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्वार में द्वार में द्वार,/ गुलाब खंडेलवाल
Kavita Kosh से
द्वार में द्वार में द्वार,
ओ देवता!
तेरी मूर्ति कहाँ है?
मैं अब थककर मंदिर की चौखट पर बैठ गया हूँ,
किससे पूछूँ पता?