भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धान की खेती / देवानंद शिवराज
Kavita Kosh से
धान की खेती अति सुक देती
किसानों का मन मोह लेती
कीचड़ पानी में नित मेहनत करते
नहीं सरदी गरमी से डरते,
गोदामों को अनाजों से भरते
न किसी की आस पे मरते
जहाँ भी देखो हरी पीली जमीं
किसानों में न कोई कमी
खेती जीवन में हरी भरी निराली
देश को ऊँचा उठाने वाली।