भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप / उषा यादव
Kavita Kosh से
लो, खिड़की से झाँकी धूप।
गोरी, उजली बाँकी धूप।
कमरे में घुस, देखी मेज।
खिल-खिल हँसी, बिखेरा तेज।
फिर पहुँची कुर्सी के पास।
लगातार बिखराती हास।
गई पलंग पर इसके बाद
किए पहाड़े-गिनती याद।
रही खेलती काफी देर।
जब सुनाई दी माँ की टेर।
टा-टा करे चलदी धूप।
कल फिर आना जल्दी धूप।