भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप तितलियों वाले दिन / शांति सुमन
Kavita Kosh से
एक अधूरा गीत
अंतरा लिए सुलगता है
बरगद की छांहों में जब
उठती मृदंग की थापें
बीच गांव के टोले में
रचती हल्दी की छापें
कोई मीठा परस हवा का
मन में जगता है
धूप तितिलयों वाले दिन
कब बीत गए होते
पानी की सीढि़यां नापते
रीत गए होते
पर उदास मन में अब भी
एक सूरज उगता है
दूर उड़ाने भरने वाली
चिडि़यों की आंखें
बान लगे हिरना की आंखें
हिरनी गुमसुम ताके
जो बीता दिन में देखा
एक सपना लगता है