भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी बाढ़ के / अनूप अशेष

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम सूखे बादल को जीते
किन दरवाज़ों
दिन आषाढ़ के।

अपने भीतर धूप उगी-सी
दूब किसी जंगल में,
टेर टिटिहरी की
खोते-से
सुबह-शाम
हर पल में।

दरकी छाती में बोए-से
किस्से कितने
नदी-बाढ़ के।

रेत झाड़ कर उड़े पखेरू
खोल-खोल डैने,
ऐसा शाप
सभी जन्मों में
पाया है मैंने।

उँगली का गीलापन सूखा
गर्म-हवा में
फूल काढ़ के।