भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं जरा भी जिनमें ममता / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(राग रागेश्वरी-ताल त्रिताल)
 
नहीं जरा भी जिनमें ममता-राग-द्वेष-‌अस्मिता-मान।
जिनमें भरे सरलता-संयम-सर्वभूत-हित-रति अलान॥
जिनमें क्षमा-दया-शम-दम सब दैवी गुण, शुचि आत्मज्ञान।
ऐसे संत-स्मरण-मिलन-सेवनसे होता ध्रुव कल्यान॥