भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाराजगी / विश्राम राठोड़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ नाराज भी होना
 हर किसी को नसीब नहीं होता
नाराज में आवाज़ दिखे
 हर किसी ख़ुशनसीब नहीं होता
ख़ुशनसीब है वह लोग जो नाराजगी में दिखतें है

चुप रहने वालो का तो
आज तक भी आगाज नहीं होता
यूँ नाराज भी होना
 हर किसी को नसीब नहीं होता
नाराज में आवाज़ दिखे हर किसी ख़ुशनसीब नहीं होता
ख़ुशनसीब है वह लोग जो नाराज

चुप रहने वालो का तो
आज तक भी आगाज नहीं होता