भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नाव बांध कर / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
नाव बांध कर
चला गया है जीवन का मल्लाह;
चढ़ी नदी से
उमड़ रही है बंधी नाव की आह !
भूमि छोड़ कर
चला गया है सूरज का आलोक;
अन्धकार से उमड़ रहा है
- खिन्न भूमि का शोक !