भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नियाग्रा के प्रति / मृत्युंजय कुमार सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी आँखों में बहती
करुणा
वाणिज्य से बहकी
पुतलियों में उलझ कर
ऐसे अर्थहीन हो जाती है
जैसे पुल के नीचे
नाचती नदी का जल -
काला, भयावह,
आत्म हत्या को निमंत्रण देता
पाताल के गर्त्त में
गड़ता हुआ एक गह्वर
स्थिर, शांत, समाप्त -
एक समझ का कफ़न
इच्छाओं के उरोज को देता
एक असमर्थ उभार
अपनी अनुपस्थिति को
स्वयं ही हेरता
बार-बार
मैं अब भी दौड़ रहा हूँ
शून्य से संदर्भ तक
एक अंजुरी आँसू लिये
जो सींच सके
तुम्हारी करुणा।