भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नीट आँखों से जब पिलाया कर / 'सज्जन' धर्मेन्द्र
Kavita Kosh से
नीट आँखों से जब पिलाया कर।
लब का चखना भी तो खिलाया कर।
जान ले लेंगे दो नशे मिल के,
प्यार गाँजे में मत मिलाया कर।
भाँग शरमा के मुँह छिपाती है,
इस कदर भी न खिलखिलाया कर।
जुर्म है बाँटना चरस गोरी,
यूँ न पतली कमर हिलाया कर।
प्यार की लत लगाई है तूने,
अब न बेकार तिलमिलाया कर।