भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नौ / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'
Kavita Kosh से
वीर से भारत भू खाली
कायरों की है यहाँ भरमार
रोज सहते है शिर पर मार
उठो! सुकुमारी बन काली
प्राण रहते पशु बनकर हाय
झुके अरी के आगे निरुपाय
विश्व भर चाहे दे गाली
तजो अब मदों से जय आश
उठा लो नारी तुम इतिहास
तुम्हीं थी दुर्गा रणकाली
छोड़ दो तुम अपना नि: श्वास
विश्व भर का हो जाय नाश
फन काढ़ उठो तुम हो नागन काली
फूल मर्दों ने तुम मान
किया युग-युग तेरा अपमान
तुझमें वीरत्व महान वीर बाली