Last modified on 27 जुलाई 2013, at 17:03

न ख़ौफ-ए-बर्क़ न ख़ौफ़-ए-शरर लगे है मुझे / मलिकज़ादा 'मंजूर'

न ख़ौफ-ए-बर्क़ न ख़ौफ़-ए-शरर लगे है मुझे
ख़ुद अपने बाग़ को फूलों से डर लगे है मुझे

अजीब दर्द का रिश्‍ता है सारी दुनिया में
कहीं हो जलता मकाँ अपना घर लगे है मुझे

मैं एक जाम हूँ किस किस के होंट तक पहुँचूँ
गज़ब की प्यास लिए हर बशर लगे है मुझे

तराश लेता हूँ उस से भी आईने ‘मंजूर’
किसी के हाथ का पत्थर अगर लगे है मुझे