Last modified on 21 जनवरी 2011, at 17:49

न घटा जो यहाँ कभी पहले / केदारनाथ अग्रवाल

न घटा
जो यहाँ
कभी पहले
अब तो घटा-
नवाचार के नाम पर,
आदमी से आदमी कटा,
लोकतंत्र का
चोला फटा।

रचनाकाल: १०-०१-१९८०