Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:45

न जीना न मरना / केदारनाथ अग्रवाल

न जीना
न मरना
फटे वस्त्र को बार-बार सीना
हरे पेड़ से पत्तियों का गिरना

न यहाँ-
न वहाँ
न भीतर-
न बाहर
एक ही चिलम से धुँआ पीना
पैर से नहीं
पेट के बल फिरना

सच है अंधा
झूठ है बहरा
इन्हीं दोनों का है पहरा
जगह-जगह गहरा

रचनाकाल: १३-०९-१९६५