Last modified on 27 दिसम्बर 2017, at 14:05

न तो दोज़ख़ की ये / सैयद शहरोज़ क़मर

(हज यात्रा : मीना अग्निकाण्ड पर)

न तो दोज़ख़ की ये आँधी होगी
न शैतानों ने ज़मी बाँधी होगी

तन-प्रदर्शन से कुछ नहीं होता
मन न बदले तो ये बाँदी होगी

तुम ही मोना हो और सोना हो
तुम न होगे तो क्या चाँदी होगी

छत के कटोरों सेहल नहीं होता
भुखमरी की तो फिर आँधी होगी

16.04.97