भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पकड़ नहीं पा रहा / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
सृष्टि में भरा समय
खाली है
और मैं
पकड़ नहीं पा रहा
उसकी नब्ज
नदी की नब्ज
धूप की नब्ज
घड़ी की नब्ज
साँस की नब्ज
रचनाकाल: २८-१२-१९६७