ऐसी कोई करें पढ़ाई,
जिससे कोई ना जी चुराए ।
नई-नई हों बातें उसमें,
सारी बातें मन को भाएँ ।
बोझ हमें क्यों लगे पढ़ाई,
मन कभी भी टिक ना पाए।
कितना कुछ भी याद करें हम,
फुर्र से गायब हो जाए ।
दे कोई ऐसा ज्ञान हमें भी
मन की गाँठें खुलती जाएँ।
जिज्ञासा हो शान्त सभी की,
भीतर का तम मिटता जाए ।
मिलकर ऐसी करें पढ़ाई,
सबका मन ललचाता जाए ।
फिर कुछ करेंगे जग की खातिर
सबका घर रोशन हो जाए ।।