Last modified on 28 अगस्त 2014, at 14:04

पता है, त(लाश)-2 / पीयूष दईया

गोचर से छिपा
गिर न जाय
कहीं

पंखुरियां जिसकी
फूल वह

हिलगा पर
खो बैठा

सारा
फूल भी

बचाने की कोशिश में
गोचर (न) रहा