भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतिव्रता सीतामाई को दिया तूने बनवास / शैलेन्द्र
Kavita Kosh से
पतिव्रता सीतामाई को तूने दिया बनवास
क्यूँ ना फटा धरती का कलेजा
क्यूँ ना फटा आकाश
जुलम सहे भारी, जनकदुलारी
जनकदुलारी, राम की प्यारी
फिरे है मारी-मारी, जनकदुलारी
जुलम सहे भारी, जनकदुलारी
गगनमहल का राजा देखो, कैसा खेल दिखाए
सीप से मोती, गंदले जल में सुन्दर कँवल खिलाए
अजब तेरी लीला है गिरधारी
(फ़िल्म - आवारा)