पतिव्रता सीतामाई को तूने दिया बनवास
क्यूँ ना फटा धरती का कलेजा
क्यूँ ना फटा आकाश
जुलम सहे भारी, जनकदुलारी
जनकदुलारी, राम की प्यारी
फिरे है मारी-मारी, जनकदुलारी
जुलम सहे भारी, जनकदुलारी
गगनमहल का राजा देखो, कैसा खेल दिखाए
सीप से मोती, गंदले जल में सुन्दर कँवल खिलाए
अजब तेरी लीला है गिरधारी
(फ़िल्म - आवारा)