भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पन्द्रह अगस्त / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ
Kavita Kosh से
आओ हम झंडा फहरायें
आओ हम सब खुश हो गायें
आया है पन्द्रह अगस्त फिर
आओ जन गण मन हम गायें
ध्वजा तिरंगी खोल उठायें ऊपर
तीन रंग मिल फहरें फरफर
सत्यधर्म का चक्र चलायें
आओ हम झंडा फहरायें
पूजें धरती को फूलों से
रहित करें इसको शूलों से
गायें इसके गुण हम गायें
आओ हम झंडा फहरायें