Last modified on 23 जून 2017, at 15:19

पराजय मैं क्यों करूँ स्वीकार / बलबीर सिंह 'रंग'

पराजय मैं क्यों करूँ स्वीकार, मुझसे यह नहीं होगा
करूँ अपमान अंगीकार, मुझसे यह नहीं होगा
किसी के प्रति रहूँ अनुदार, मुझसे यह नहीं होगा
स्वयम् को मान लूँ अवतार, मुझसे यह नहीं होगा