Last modified on 23 जुलाई 2010, at 18:06

परिन्दे / मुकेश मानस


उड़ो
कि तुम परिन्दे हो
उड़ो
कि उड़ना तुम्हारा धर्म है
उड़ो
कि सारा आकाश तुम्हारा है
1992