Last modified on 14 अक्टूबर 2015, at 00:23

पर-स्त्री / सुदर्शन प्रियदर्शिनी

दूसरी औरत के तिलस्म
में फिसलते रहे तुम्हारे
हाथ कान नाक आंखें
उम्र भर...

अब वही हाथ
पांव नाक और आंख मुझे
छुएं?
मुझे जूठे बर्तनों से
घिन आती है...!