भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पस्त हो गई है / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




पस्त हो गई हैं

हाथ की अंगुलियाँ

गाँठ की पर्त खोलते-खोलते

अंगूठे

अब भी खड़े हैं

संघर्ष में सिर कटाए

आदमी का सिर

और सीना

विध्वंस से बचाने के लिए


(रचनाकाल : 25.11.1968)