Last modified on 11 सितम्बर 2018, at 00:03

पहाड़ी नदी / कविता भट्ट


पहाड़ी नदी
कोसों चलती नित;
तुम सागर
तुमसे मिलने की
लगी लगन
रोकें राह पाषाण
किन्तु फिर भी
कठोर सीना चीर
सहती पीर
आँचल धरा के तल
लिखती विजय ही।
-०-