Last modified on 15 मई 2020, at 16:52

पानी मछलियों के रोने से बनता है / निशांत

यह कुआँ बना है
एक छोटी मछली के आँख के पानी से
देखो वो अन्दर टहल रही है

गाँव का तालाब
झील नदी समुद्र उनकी ही आँखों के पानी से बने हैं
चाची बतलाती और मेरा मुँह देखती

पानी से बाहर निकालते ही
वे मरने लगती हैं
वे हमलोगों के लिए रोती हैं
मेरे तुम्हारे और
तुम्हारी माँ के हिस्से का भी वे ही रोती हैं

रोना ही उनका काम है
हे ईश्वर !
हे प्यार !

बबुआ ई चिट्ठी
रामप्रसाद मास्टर जी को देना
कहना, मछली ने लिखी है
सचमुच चिट्ठी के अन्त में
एक सुन्दर सी मछली टाँक देती थी विधवा चाची

एक दिन चाची
घर के कुएँ में मछली बन उतराई

आज जब मेरी बेटी
— मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है...तुतलाती है
चाची की बात याद आती है
— पानी
मछलियों के रोने से बनता है ।